|| मौसम ||
खुश्क हुआ मौसम
दिल मेरा सूख गया |
न जाने क्यों सावन
यू मुझसे रूठ गया ||
पतझड़ का था इशारा
सहमी हर डाल हर पात |
न जाने क्यों साथ बहारों का
यू मुझसे छूट गया ||
हैं खुशनुमा सा एक फिर भी
एहसास हवाओं में |
न जाने क्यों ये झोंका
कह मुझसे झूट गया ||
---०---
No comments:
Post a Comment