Tuesday, February 26, 2019

Prem


|| प्रेम ||

प्रेम की क्या परिभाषा करें
प्रेम तो बस स्वभाव हैं |
सेतु हैं आत्मा से परमात्मा तक
जहा अहम् का अभाव हैं ||


शिल्पकार नहीं बनाता मूर्ति
करता उसे अनावृत्त हैं |
व्यर्थ पत्थर दूर किया
इश्वर तो भीतर जागृत हैं ||

प्रेम की ही अभिव्यक्ति हैं
बुद्ध, राम, माधव
मोर रिझाएँ नृत्य से
या करें शिव तांडव ||

समझ प्रेम अवरोध भक्ति का
हमने उसे ज़हर खिलाया हैं |
जीवित हैं बन ज़हरीला वो
प्रेम नहीं मिट पाया हैं ||
--

No comments:

Post a Comment